नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉक डाउन लागू है, जिसके कारण गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डाक विभाग अपने कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलावर को बिहार शरीफ के बाबा मनीराम अखड़ा न्यास समिति के सहयोग से डाक विभाग ने गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया. शहर से हटकर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कई गांवों में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी पड़ोसी गई.
डाक कर्मियों के सहयोग से की गई पहल
डाक विभाग के नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने बताया कि डाक कर्मियों के सहयोग से यह राहत सामग्री पहुंचाई गई है. इस लॉक डाउन में डाक विभाग की यह पांचवी पहल है जिसमें गरीब लोगों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई गई है. उन्होंने बताया कि कुल 400 से 500 लोगों के बीच आज खिचड़ी वितरित कराई गई. स्थानीय लोगों ने डाक विभाग की इस पहल की काफी सराहना की.
'समर्थ लोग मदद को आगे आएं'
बाबा मनीराम अखड़ा न्यास समिति के अध्यक्ष अमरकांत भारती ने बताया कि न्यास की ओर से लोगों को खाना खिलाया जा रहा था. डाक विभाग की पहल सराहनीय है. आम आवाम से भी अपील की गई कि जो भी व्यक्ति समर्थ है, वे इस विकट परिस्थिति में गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए. मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. और इस विकट परिस्थिति में लोगों को तन मन धन से सेवा का भाव अपनाकर आगे आना चाहिए.