ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार करने पहुंचे आरसीपी सिंह का हुआ विरोध, बोले- वोट मांगने नहीं आया हूं

गांव में रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद समेत आरसीपी सिंह का विरोध किया.

जनसंपर्क करते आरसीपी सिंह
author img

By

Published : May 5, 2019, 9:04 PM IST

नालंदा: नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दलों के नेताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगने के लिए आरसीपी सिंह रविवार को थरथरी प्रखंड पहुंचे.

आरसीपी सिंह प्रखंड के खरजम्मा, छोटी छरियारी, बड़ी छरियारी सहित करीब आधा दर्जन गांव में घूमे. इस दौरान आम जनता वर्तमान सांसद से काफी आक्रोशित दिखी. लोगों ने नेताओं का विरोध किया. बाद में नेताओं ने जनता से बातचीत की.

बुनियादी सुविधा नहीं होने से नाराज हैं लोग
गांव में बिजली, पानी, सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांववालों का कहना है कि रोड के बाबत वे कई बार सांसद और मंत्री से मिल चुके हैं. लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ है. आहत लोगों ने वोट नहीं देने के पक्ष में बैनर लगा कर विरोध जताया है.

'मताधिकार आपका है, आप जिसे चाहे वोट दें'
सड़क नहीं होने के कारण लोगों की नाराजगी आरसीपी सिंह को झेलनी पड़ी. ग्रामीणों की ओर किए गए बर्ताव से सांसद खुद भी आहत दिखे. सांसद आरसीपी सिंह ने जनता से कहा कि यह बेहद दुखद है कि नालंदा के कई गांवों में सड़क नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि हम वोट मांगने नहीं आएं हैं. आप वोट दें या नहीं दें हमें वोट से कोई लेना-देना नहीं है. हम तो गांव का हाल जानने के लिए बिना बुलाये आये हैं. आप वोट हमें दे या किसी ओर को यह आपकी इच्छा है.

जनता से बात करते आरसीपी सिंह

पिछले दौरे में भी लोगों ने पानी को लेकर किया था प्रदर्शन
ज्ञात हो कि रविवार के दौरे से पहले 1 मई को भी जनसंपर्क अभियान के दौरान आरसीपी सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. पिछली बार आरसीपी सिंह नालंदा के बिहार शरीफ शहर के खासगंज मुरौरा और सकुनत इलाके में कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनमत इकट्ठा करने पहुंचे थे.

नालंदा: नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. सभी दलों के नेताओं का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगने के लिए आरसीपी सिंह रविवार को थरथरी प्रखंड पहुंचे.

आरसीपी सिंह प्रखंड के खरजम्मा, छोटी छरियारी, बड़ी छरियारी सहित करीब आधा दर्जन गांव में घूमे. इस दौरान आम जनता वर्तमान सांसद से काफी आक्रोशित दिखी. लोगों ने नेताओं का विरोध किया. बाद में नेताओं ने जनता से बातचीत की.

बुनियादी सुविधा नहीं होने से नाराज हैं लोग
गांव में बिजली, पानी, सड़क की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. गांववालों का कहना है कि रोड के बाबत वे कई बार सांसद और मंत्री से मिल चुके हैं. लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ है. आहत लोगों ने वोट नहीं देने के पक्ष में बैनर लगा कर विरोध जताया है.

'मताधिकार आपका है, आप जिसे चाहे वोट दें'
सड़क नहीं होने के कारण लोगों की नाराजगी आरसीपी सिंह को झेलनी पड़ी. ग्रामीणों की ओर किए गए बर्ताव से सांसद खुद भी आहत दिखे. सांसद आरसीपी सिंह ने जनता से कहा कि यह बेहद दुखद है कि नालंदा के कई गांवों में सड़क नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि हम वोट मांगने नहीं आएं हैं. आप वोट दें या नहीं दें हमें वोट से कोई लेना-देना नहीं है. हम तो गांव का हाल जानने के लिए बिना बुलाये आये हैं. आप वोट हमें दे या किसी ओर को यह आपकी इच्छा है.

जनता से बात करते आरसीपी सिंह

पिछले दौरे में भी लोगों ने पानी को लेकर किया था प्रदर्शन
ज्ञात हो कि रविवार के दौरे से पहले 1 मई को भी जनसंपर्क अभियान के दौरान आरसीपी सिंह के खिलाफ नारेबाजी की गई थी. पिछली बार आरसीपी सिंह नालंदा के बिहार शरीफ शहर के खासगंज मुरौरा और सकुनत इलाके में कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में जनमत इकट्ठा करने पहुंचे थे.

Intro:आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास। यह मुहावरा उस वक़्त चारितार्थ हुआ जब जेडीयू सांसद सह संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह रविवार को थरथरी प्रखंड के खरजम्मा,छोटी छरियारी,बड़ी छरियारी सहित करीव आधा दर्जन गॉव में एनडीए उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार के लिए जनसम्पर्क करने के लिए पहुँचे थे।Body: इस दौरान कई गॉव में सड़क नही होने के कारण लोगो की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों के द्वारा किए गए वर्ताव से सांसद खुद आहत भी दिखे। सांसद आरसीपी सिंह ने कहा की यह देखकर भी विश्वास नही हो रहा की नालंदा के कई गॉव में सड़क का निर्माण नही हो रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर नेता जी तुरंत गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लिया और उन्होंने लोगो को दो टूक कहा की हम वोट मांगने नही आये आप वोट दे या नही दे हमे वोट से कोई लेना देना नही हम तो गॉव का हाल देखने बिना बुलाये आये है। इस बात से साफ साँसद आरसीपी की झूठ दिखाई देता है क्योंकि चुनाव के समय ही नेता जी को क्यों उस गांव की याद आयी। ग्रामीणों ने साफ तौर से कहा की सड़क निर्माण के लिए कई बार सांसद और मंत्री से मिल चुके है मगर आज तक इन गॉव में रोड निर्माण नही कराया गया।

बाइट-आरसीपी सिंह (राज्यसभा सांसद)Conclusion:आरसीपी सिंह ने खुद इस बात को स्वीकार किया की कई गॉव में सड़क निर्माण का कार्य नही हुआ है जिसके कारण गॉव के लोग बैनर लगाकर वोट बहिस्कार का एलान किया है। साथ ही उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया की संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.