नालंदाः पिछले 3 महीने से केंद्र सरकार के लागू किए गए कृषि कानून के विरोध कर रहे किसानों ने आज रेल रोको अभियान का एलान किया है. इसके समर्थन में आज पूरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वाहन पर ट्रेन रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कानून से पूंजीपतियों को फायदा
जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर रहुई के सोहसराय हॉल्ट पर करीब 1 घंटे तक रेल की पटरी पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंबानी अडानी ने जैसे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह तीनों कृषि बिल लाया गया है. जिसका हम विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ेंः रेल रोको आंदोलन: पप्पू यादव ने JAP कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे ट्रैक किया जाम
'किसानों के हित की लड़ेंगे लड़ाई'
जन अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार से स्पष्ट मांग की है कि यह तीनों बिल अविलंब वापस ले नहीं तो पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे और किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ेंगे.