मुजफ्फरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण की लड़ाई को लेकर भारतीय रेल भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इसी संबंध में उत्तर बिहार के अतिव्यस्त और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन में शुमार मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहल के रूप में सेनेटाइजर टनल यानी डिश इंफेक्शन टनल का निर्माण कराया गया है.
मुजफ्फरपुर बना सेनेटाइजर टनल वाला तीसरा स्टेशन
यहां यात्रियों को अब कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग वाले प्रवेश द्वार के पास भारतीय रेल के द्वारा अब पटना दानापुर के बाद मुजफ्फरपुर में भी इसका निर्माण करा दिया गया है. इसके बाद अब यह बिहार का तीसरा स्टेशन बन गया है.
पूर्व की ट्रेनों भी जल्द होगा डिश इंफेक्शन टनल का निर्माण
बता दें कि भारतीय रेल द्वारा अब कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्व में भी ट्रेन के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए जाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल परिचालन के शुरू होने के बाद आने वाले सभी यात्रियों को इस टनल से होकर जाना होगा.