मुजफ्फरपुरः माता-पिता की प्रताड़ना से तंग आकर एक किशोरी ने खुदकशी करने का फैसला किया. लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से किशोरी की जान बच गई. घर वालों से तंग आकर पहले भी वह पांच बार घर से भाग चुकी है. किशोरी का कहना है कि घर में उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है.
खुदकुशी करने की तैयारी में थी युवती
जानकारी के मुताबिक शहर के अखाड़ाघाट से एक किशोरी संदिग्ध हालत में पाई गई जो खुदकुशी करने की तैयारी में थी. मिठनपुरा इलाके की रहने वाली यह किशोरी अखाड़ाघाट पहुंच गई थी. जहां उसके हावभाव संदिग्ध दिखने पर इलाके के लोगों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी. युवती की परेशानी सुनने के बाद लोगों ने उसे समझाया और खुदकुशी करने से बचा लिया.
अमानवीय व्यवहार करते हैं माता पिता
सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ओमप्रकाश महिला पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. किशोरी ने कहा कि उसके माता-पिता हमेशा उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं. उसकी पढ़ाई बंद करवा दी गई है. घर में कैद कर मारपीट और प्रताड़ित किया जाता है. इस रवैये के कारण वह पहले भी पांच बार घर से भाग चुकी है.
परिजनों से संपर्क करने की हो रही कोशिश
फिलहाल किशोरी को महिला पुलिसकर्मी की अभिरक्षा में रखा गया है. परिजनों से संपर्क करने की कवायद की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर किशोरी परिजन के पास जाना चाहेगी तभी उसे भेजा जाएगा, नहीं तो उसे संस्था में रखा जाएगा.