मुंगेर: स्थानीय सदर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश को लेकर मंगलवार को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. आदर्श मध्य विद्यालय नौवागढ़ी में विद्यालय परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया गया.
प्रभात फेरी को प्रधानाध्यापक बृजनंदन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विद्यालय परिसर से निकलकर यह प्रभातफेरी एनएच 80 होते हुए नौवागढ़ी बाजार, बारिश टोला, मस्जिद मोड़, बजरंग बली नगर आदि इलाकों का भ्रमण करने के बाद विद्यालय परिसर पहुंची. जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ. प्रभातफेरी में शामिल छात्र छात्राएं 'आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे..., हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, मिलकर के सब करें पढ़ाई..., शिक्षा के बिना जीवन है अधूरा..., आदि नारे लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा एक से लेकर वर्ग नौ तक की कक्षा में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाया है. आठ मार्च से 20 मार्च तक चलने वाले इस अभियान प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के तहत स्कूल से वंचित बच्चों को ढूंढकर विभाग उसे नजदीक के स्कूल में नामांकन कराएगी.