मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के नोनाजी पंचायत में कुएं का गंदा पानी पीने से डायरिया (Outbreak of Diarrhea) फैल गया है. डायरिया से दो किशोरियों की मौत (Death of Two Teenagers in Munger) भी हो गई है. मुसहरी गांव में बसे लोगों द्वारा उस दूषित पानी का सेवन किया जाता है. दूषित जल पीने से गांव में डायरिया फैला है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी काउंटिंग, मतगणना का लाइव प्रसारण, विजय जुलूस पर रोक
दरअसल, टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के छाता गांव के मुसहरी टोला में कुएं का गंदा पानी पीने से डायरिया फैल गया है. बड़ी छाता गांव निवासी ब्रह्मदेव मांझी की 15 वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी एवं ललित मोदी की 14 वर्षीय पुत्री कारी कुमारी की मौत डायरिया से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार यात्रा' के 7वें और अंतिम चरण का शेड्यूल जारी, मुंगेर में होगा समापन
उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अपूर्व ने कहा कि रविवार की दोपहर में ही कई लोगों की पेट दर्द एवं उल्टी की शिकायत हुई थी. हम लोग गांव पहुंचकर गांव में बीमार लोगों की जांच पड़ताल कर रहे हैं एवं उनके बीच उनका इलाज अपने देखरेख में प्रारंभ कर दिया है. 10 से अधिक लोग संग्रामपुर इलाज के लिए गए हैं.
कई लोग ठीक होकर वापस घर लौटा रहे हैं लेकिन दूषित पानी को लेकर लोगों के बीच आशंका फैली हुई है. उन्होंने बताया कि दूषित जल के सेवन से ही डायरिया फैलता है, इसलिए पानी को गर्म कर के सेवन करें.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान
ये भी पढ़ें- मुंगेर के धरहरा में STF और नक्सलियों के बीच कई राउंड हुई फायरिंग, घने जंगल में भागने में सफल रहे नक्सली