मधुबनी: जिले के झंझारपुर रेलखंड का निर्माण कार्य की वजह से इलाके में भीषण जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. इस कारण आम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रेलवे जल्द से जल्द काम खत्म करने का दावा कर रहा है.
3 सालों से निर्माण कार्य जारी
पिछले 3 सालों से रेलवे का यह निर्माण जारी है. इसलिए जलजमाव की यह समस्या लंबे वक्त से बनी हुई है. हर बरसात में यह समस्या और भी विकराल बन जाती है. लोग कई बार प्रशासन से इसकी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन से लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.
जलजमाव से व्यवसायियों को लाखों का नुकसान
इलाके में जलजमाव के कारण कई व्यवसायियों की दूकान में पानी भर गया है. इससे उनका लाखों के समान का नुकसान हो रहा है. स्थानीय एसबीआई ब्रांच जाने के लिए भी लोगों को जलजमाव से गुजरना पड़ता है. बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इन सबके बावजूद रेलवे का इस ओर ध्यान नहीं है.
डीएम ने दिया जल निकासी का आदेश
लोग सांसद से लेकर विधायक तक के पास मदद की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन,समस्या अब भी जस की तस बनी है. लंबे वक्त से जलजमाव के कारण यहां की सड़क भी ध्वस्त हो गयी है. जिलाधिकारी ने इस जलजमाव का निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर जल निकासी करने का आदेश दिया.