मधुबनी: जिले में एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में छुआरा बरामद किया है. साथ ही एसएसबी ने 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके बाद एसएसबी ने हिरासत में लिए दो व्यक्ति को जयनगर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया.
नेपाल में लाॅकडाउन होने के बावजूद सीमा पार से तस्करी जारी है. हिरासत में लिए गए 2 व्यक्ति नेपाल के धनुषा जिले के तिनकोरिया गांव निवासी शिव लाल महरा और चंदन महरा के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार भारत-नेपास सीमा के 274/2 के समीप 60 बोरी छुआरा बरामद किया है.
अवैध छुआरा के साथ ट्रैक्टर बरामद
कस्टम अधीक्षक राजन कुमार और इंसपेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि एसएसबी की जवानों की ओर से बड़ी करवाई की गई है. जवानों ने जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध छुआरा और एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.