लखीसराय: जिले के ओझवा पोखरा स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर हालत में है. धीरे-धीरे ये छत टूटकर नौनिहालों पर गिर रहा है. लिहाजा, अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है. आक्रोशित अभिभावकों ने डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी और डीईओ सुनैना कुमारी से भी शिकायत की है.
शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासन ने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया. वहीं, हंगामा कर रहे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की छत टूट कर गिर रही है. ऐसे में बच्चों की जान को खतरा है. स्कूल में शिक्षक भी नियमित रूप से नहीं आते हैं. एमडीएम के लिए लूट मची रहती है.
कोई कार्रवाई नहीं
एक अभिभावक ने बताया कि पिछले दिनों चावल की चोरी करने के दौरान स्कूल के शिक्षक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले किया था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, स्कूल के जर्जर हालातों का जिम्मेदार बरती जा रही अनियमितता है.