कटिहार: बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीस साल पहले जो 'जिन्न' लालू यादव के साथ था वह अब एनडीए के साथ हो गया है. चार लोकसभा सीटों पर हुए मतदान ने साफ कर दिया है कि हवा का रुख क्या है. सिर्फ इन चार सीटों पर ही नहीं बल्कि बिहार की 40 सीटों पर एनडीए का परचम लहराएगा.
सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि अब बिहार में लालू का जिन्न नहीं निकलने वाला है. उन्होंने कहा कि कल 4 सीटों पर चुनाव हुआ है और सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार भारी मतों से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि दलित पिछड़े हों या अति पिछड़े हों सबने जमकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है.
गया में लाख वोटों से ज्यादा से होगी जीत -सुशील मोदी
सुमो ने कहा कि गया लोकसभा क्षेत्र में तो हमारी जीत लाख वोट से ज्यादा से होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब 20 साल पहले का जमाना नहीं है कि लोग यह सोच रहे हैं कि अमुक जाति और वर्ग के लोगों का वोट हमारा है. ऐसा कुछ नहीं है अब जमाना बदल चुका है.
जनता में बढ़ा विश्वास
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग विकास को मुद्दा बना रखे हैं और इस बार विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया के सभी बड़े नेता एक साथ प्रचार में लगे हुए हैं और लगातार रोड शो कर रहे हैं. अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि सुशील कुमार मोदी का दावा कितना पुख्ता है लेकिन सभी दलों के नेता अपने जीत से आश्वस्त होने का दावा जरूर कर रहे हैं.