कटिहार: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके मद्देनजर कटिहार सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. ड्रिल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह बताया गया कि कंफर्म केस मिलने पर या उसकी मौत होने पर किस तरह डील करना है. साथ ही सभी को ये भी बताया गया कि कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने पर पीपीई किट का इस्तेमाल करना हैं.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.अरविंद प्रसाद शाही ने बताया कि कोरोना वायरस से संंबंधित मॉक ड्रिल किया गया. इसमें जितने भी एम्बुलेंस कर्मी हैं, ड्राइवर हैं या ईएनटी कर्मचारी हैं या फिर अस्पताल के मैनेजमेंट में शामिल लोग हैं. उन्हें यह बताया गया कोरोना वायरस से संबंधित मरीज मिलने पर या कंफर्म मरीज या पॉजिटिव मरीज पाया जाता है, उसे कैसे हम डील करेगें. साथ ही मरीज की अचानक मौत पर कैसे इसको निपटाना होगा. उसी संबंध में एक मॉक ड्रिल किया गया.
सभी अस्पताल कर्मियों ने भाग लिया
मॉक ड्रिल में सभी अस्पताल कर्मियों ने इसमें भाग लिया. सभी को इसमें बताया गया कि कंफर्म केस की पहचान के बाद कैसे उसके पास जाना हैं, कैसे उसे छूना है. क्या-क्या सावधानियां होंगी और किस तरह पीपीई किट का इस्तेमाल करेंगे. कोरोना वायरस से इंफेक्शन से बचाव की सारी जानकारी दी गई.