ETV Bharat / state

कटिहार:  चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्र के साथ साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

katihar
कटिहार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:48 PM IST

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्र के साथ साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. डीएम ने प्रवासी मजदूरों को निर्वाचक बनाए जाने के मतदान केंद्रवार सूची और सखी बूथ के चयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

गुरुवार को जिला समाहरणालय में डीएम ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में चुनाव संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया जिले के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बूथ के संपर्क पथ सुगमता की जांच कर आंकलन करने को कहा गया है. वहीं वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ के वल्नरेबिलिटी की जांच की जा रही है.

अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया था. जिससे संबंधित सूची समर्पित करने का भी निर्देश सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों को दिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य मुख्य बिंदु जैसे सखी बूथ का चयन, चुनाव के दौरान कर्मियों के आवासन हेतु स्थल चयन, प्रवासी मजदूरों को निर्वाचक बनाए जाने के मतदान केंद्रवार सूची, आरओ स्तर पर नामांकन कोषांग का गठन इत्यादि विषयों पर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. बैठक में मुख्य रूप से डीएम कंवल तनुज, डीडीसी वर्षा सिंह, एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिले के सभी 16 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहें.

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्र के साथ साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. डीएम ने प्रवासी मजदूरों को निर्वाचक बनाए जाने के मतदान केंद्रवार सूची और सखी बूथ के चयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

गुरुवार को जिला समाहरणालय में डीएम ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और कोषांग पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में चुनाव संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया जिले के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बूथ के संपर्क पथ सुगमता की जांच कर आंकलन करने को कहा गया है. वहीं वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ के वल्नरेबिलिटी की जांच की जा रही है.

अधिकारियों को दिए गए कई निर्देश
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के दूसरे प्रदेशों से लौटे प्रवासी मजदूरों को निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने से संबंधित कैंप का आयोजन किया गया था. जिससे संबंधित सूची समर्पित करने का भी निर्देश सभी सहायक निर्वाचित पदाधिकारियों को दिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य मुख्य बिंदु जैसे सखी बूथ का चयन, चुनाव के दौरान कर्मियों के आवासन हेतु स्थल चयन, प्रवासी मजदूरों को निर्वाचक बनाए जाने के मतदान केंद्रवार सूची, आरओ स्तर पर नामांकन कोषांग का गठन इत्यादि विषयों पर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है. बैठक में मुख्य रूप से डीएम कंवल तनुज, डीडीसी वर्षा सिंह, एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिले के सभी 16 प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.