कैमूर: लॉकडाउन में जिला पुलिस की ओर से विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से घूम रहे युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने जब पूछताछ की तो अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुढ़नी थाना अंतर्गत कोनहार पुल के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. तभी एक बाइक वाले को रोका गया. जांच में पता चला कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट है. जिसके बाद बाइक सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है. फिर इनके निशानदेही पर बक्सर जिले से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 3 चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार चोरों के नाम:
- नितेश कुमार राय (राजपुर, बक्सर)
- शिवम कुमार (चौसा, बक्सर)
- सलीम अंसारी (कुढ़नी, कैमूर)
- राज उर्फ डेंगा (चौसा, बक्सर)