जहानाबाद: जिले में घोसी बाजार में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंससिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. बैंकों में उमड़ रही भीड़ के सामने प्रशासन भी असफल दिख रही है. जानकारी के मुताबिक जिले के घोसी थाना क्षेत्र के महाबलीपुर गांव में 26 तारीख को एक करोना पॉजिटिव मरीज मिला था. इसी को लेकर प्रशासन की ओर से 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर सेंसटिव जोन में घोसी बाजार को परिवर्तन किया गया था.
इलाके को सील कर दिया गया
बाजार के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया गया है. बाजार में कोई दुकान दवा छोड़कर नहीं खुल रही है. यहां तक कि राशन की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. घोसी के चारों तरफ पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. लेकिन आए दिन बैंकों में भीड़ उमड़ रही है. बैंकों में कोई भी पुलिस अधिकारी तैनात नहीं है. जब बैंकों में इस तरह से भीड़ लग रही है तो इससे मतलब साफ है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
दूसरे रास्तों से इलाके में करते हैं प्रवेश
सिर्फ दुकानों को बंद करवाकर सेंसिटिव जोन इस बाबत विभिन्न चौराहों पर तैनात अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया कि हम लोगों को यहां से आने जाने वाले लोगों की जांच करनी है. वहीं, कई लोग अगल-बगल के रास्ते से घोसी बाजार पहुंच जाते हैं. जबकि यह काम स्थानीय प्रशासन को देखना है. बैंक मैनेजर कहते हैं कि स्थानीय प्रशासन भीड़ कंट्रोल करने में मदद नहीं कर रहा है.