जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी बाजार (Ghosi Bazar) में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एटीएम में अचानक आग ( Fire In Jehanabad) लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. एटीएम में लगभग पांच लाख नगद था. संभावना जतायी जा रही है कि पैसा सुरक्षित है लेकिन आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितना का नुकसान हुआ है.
पढ़ें- नालंदा: अचानक घर में लगी आग, सो रही महिला की जलकर दर्दनाक मौत
जहानाबाद में पीएनबी ATM में लगी आग: जानकारी के मुताबिक एटीएम से धुआं निकलता देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. जब बैंक खोलने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि एटीएम से धुआं निकल रहा है. इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दिया गया. मौके पर अग्निशामक की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट के कारण आग: इस घटना की सूचना कर्मचारियों द्वारा बैंक प्रबंधक को दिया गया. मौके पर बैंक प्रबंधक पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. बैंक प्रबंधक प्रेम कुमार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, जिसमें एटीएम के कई सामान जलकर नष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि लगभग ₹500000 नगद एटीएम में रखा हुआ था लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि पैसा सुरक्षित है. टेक्निकल स्टाफ इस एटीएम को खोलेंगे और पैसों को निकाला जाएगा.
एटीएम के कई सामान जले: एटीएम को खोलने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है. उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि एटीएम का पैसा सुरक्षित है या नहीं. आग कैसे लगी इसकी भी जांच की जाएगी लेकिन फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस तरह से एटीएम में अचानक आग लगी उससे पूरे बैंक परिसर और सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. भारी संख्या में बाजार के लोग इकट्ठा हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी अग्निशामक विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए लगभग 1 घंटे तक काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आग पर काबू पाया गया है.
"बैटरी पर बैकअप दिया गया थ. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ होगा और आग लग गई. गार्ड नहीं है. स्टाफ ने आग लगने की जानकारी दी थी. बैट्री और लकड़ी का सामान जल गया है. कैश सुरक्षित है. सिक्योरिटी ऑफिसर आएंगे तो कैश निकाला जाएगा. 18 लाख एटीएम में कैश रखने की क्षमता है. फायरप्रूफ होने के कारण कैश बच गया." - प्रेम कुमार, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, घोसी