ETV Bharat / state

जमुई: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालों पर जिंदा जलाने का आरोप

जिले के कोरैया गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

jamui
jamui
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:44 PM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना अंतर्गत गजहि पंचायत के कोरैया गांव में ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को पारिवारिक विवाद में जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. फिलहाल, विवाहिता को इलाज के लिए धनबाद के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां वह जीवन और मौत से लड़ रही है.

ससुराल वालों पर आरोप
इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी चकाई थाना के कोरैया निवासी बासुदेव यादव के साथ की थी. इस दौरान आवश्यक दान दहेज भी दिया था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार परिवारवालों द्वारा समझौता भी कराया गया था. उसके बाद ससुरालवालों द्वारा फिर कभी विवाद नहीं करने की बात कही गई थी.

करीब एक माह पूर्व रंजू को उसके मायके से आकर ससुरालवाले ले गए थे. जिसके बाद बुधवार की देर शाम को पति और अन्य ससुरालवालों ने मिलकर मेरी पुत्री रंजू देवी के साथ मारपीट की और आग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

90 प्रतिशत जली विवाहिता
विवाहिता की मां ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो वहां पहुंचकर उसे इलाज के लिए धनबाद में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी 90 प्रतिशत जल चुकी है. इस संबंध में चकाई पुलिस एवं भेलवाघाटी पुलिस को सुमा देवी ने मामले की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जिसकी छानबीन की जा रही है.

जमुई: जिले के चकाई थाना अंतर्गत गजहि पंचायत के कोरैया गांव में ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को पारिवारिक विवाद में जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. फिलहाल, विवाहिता को इलाज के लिए धनबाद के बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां वह जीवन और मौत से लड़ रही है.

ससुराल वालों पर आरोप
इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी चकाई थाना के कोरैया निवासी बासुदेव यादव के साथ की थी. इस दौरान आवश्यक दान दहेज भी दिया था. शादी के बाद से ही पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार परिवारवालों द्वारा समझौता भी कराया गया था. उसके बाद ससुरालवालों द्वारा फिर कभी विवाद नहीं करने की बात कही गई थी.

करीब एक माह पूर्व रंजू को उसके मायके से आकर ससुरालवाले ले गए थे. जिसके बाद बुधवार की देर शाम को पति और अन्य ससुरालवालों ने मिलकर मेरी पुत्री रंजू देवी के साथ मारपीट की और आग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

90 प्रतिशत जली विवाहिता
विवाहिता की मां ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो वहां पहुंचकर उसे इलाज के लिए धनबाद में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी 90 प्रतिशत जल चुकी है. इस संबंध में चकाई पुलिस एवं भेलवाघाटी पुलिस को सुमा देवी ने मामले की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जिसकी छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.