ETV Bharat / state

सावधान रहने के लिए यह है जरूरी खबर, कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार

जमुई में लुटेरों ने स्कूल संचालक को अपना शिकार बनाया (Loot in Jamui) है. लुटेरों बड़े ही अनोखे तरीके से जमुई में स्कूल संचालक से 22 लाख की लूट को अंजाम दिया और बड़े आराम से फरार हो गए. लूट की इस वारदात से पुलिस की भी नींद उड़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में स्कूल संचालक से 22 लाख की लूट
जमुई में स्कूल संचालक से 22 लाख की लूट
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:04 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक लूट का मामला जमुई के सिकंदरा मुख्य चौक से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक स्कूल संचालक को चकमा देकर 22 लाख रुपए उसके सामने से उड़ा (Lakhs looted from school operator in Jamui) लिए. सिकंदरा चौक भीड़भाड़ वाले इलाके से अपराधी उनकी लग्जरी गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

बदमाशों ने ऐसे दिया चकमा: जानकारी के आनुसार देवघर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक गौतम सिंह अपनी गाड़ी से चालक और एक स्टाफ के साथ जा रहे थे. सिकंदरा चौक के समीप एक व्यक्ति ने गाड़ी से मोबिल नीचे गिरने की जानकारी दी. थोड़ी ही देर बाद एक और व्यक्ति ने कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. सिकंदरा चौक स्थित पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी की. जब गाड़ी से उतरकर वो देखने लगे तो चालक और स्टाफ भी गाड़ी से उतर गए. उन्हें लगा कि गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल गिर रहा है.

ये भी पढ़ें- बिजली बिल के नाम पर ठगी! सायबर फ्रॉड ने उपभोक्ताओं के डाटा में लगाई सेंध, लोगों को ऐसे बना रहे निशाना..

बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार: इसी बीच दोनों इंजन का बोनट खोलकर मोबिल रिसने की जानकारी लेने लगे. उन्हें इंजन के अंदर कुछ भी नहीं दिखाई दिया. लेकिन यह अंदेशा हो गया कि कुछ गड़बड़ है. भागकर जब वो पीछे गाड़ी की सीट के पास आए तो देखा कि रुपए से भरा बैग नहीं था. घटना के बाद स्कूल संचालक गौतम सिंह ने सिकंदरा थाना (Sikandra Police Station) पहुंचकर घटना की जानकारी दी. हालांकि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की यह करतूत कैद हो गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो दो युवकों को लखीसराय रोड की ओर काला रंग का बैग लेकर भागते देखा गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



''बैग में स्कूल के कुछ जरूरी कागजात, लैपटॉप, चार्जर सहित कई सामान था. दो-तीन महीने का पेमेंट 22 लाख रुपए उनके बैग में था. इसी बीच घटना की जानकारी चेक पोस्ट में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई. तत्काल पुलिस कर्मियों ने हमें थाना जाने की सलाह दी. थाना जाकर हमने घटना की जानकारी दी.''- गौतम कुमार, स्कूल संचालक

''देवधर के स्कूल संचालक गौतम कुमार स्कूल की फीस कलेक्शन का पैसा लेकर जमुई के रास्ते पटना जा रहे थे. जमुई जिले के अंतर्गत सिकंदरा चौक पर किसी ने गाड़ी रोककर कहा कि आपके गाड़ी का मोबिल चू रहा है. गाड़ी में गौतम सहित तीन लोग थे. तीनों अपनी गाड़ी से उतरकर पीछे की तरफ देखने के लिए गए, तभी किसी ने रुपए से भरा बैग निकाल लिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस को कुछ मुख्य सुराग भी हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है.''- डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी, जमुई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक लूट का मामला जमुई के सिकंदरा मुख्य चौक से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक स्कूल संचालक को चकमा देकर 22 लाख रुपए उसके सामने से उड़ा (Lakhs looted from school operator in Jamui) लिए. सिकंदरा चौक भीड़भाड़ वाले इलाके से अपराधी उनकी लग्जरी गाड़ी से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बाइक लुटेरे ने OLX का ग्राहक बनकर बुलाया बाजार, टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर हुआ फरार

बदमाशों ने ऐसे दिया चकमा: जानकारी के आनुसार देवघर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक गौतम सिंह अपनी गाड़ी से चालक और एक स्टाफ के साथ जा रहे थे. सिकंदरा चौक के समीप एक व्यक्ति ने गाड़ी से मोबिल नीचे गिरने की जानकारी दी. थोड़ी ही देर बाद एक और व्यक्ति ने कहा कि आपकी गाड़ी से मोबिल गिर रहा है. सिकंदरा चौक स्थित पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी की. जब गाड़ी से उतरकर वो देखने लगे तो चालक और स्टाफ भी गाड़ी से उतर गए. उन्हें लगा कि गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल गिर रहा है.

ये भी पढ़ें- बिजली बिल के नाम पर ठगी! सायबर फ्रॉड ने उपभोक्ताओं के डाटा में लगाई सेंध, लोगों को ऐसे बना रहे निशाना..

बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार: इसी बीच दोनों इंजन का बोनट खोलकर मोबिल रिसने की जानकारी लेने लगे. उन्हें इंजन के अंदर कुछ भी नहीं दिखाई दिया. लेकिन यह अंदेशा हो गया कि कुछ गड़बड़ है. भागकर जब वो पीछे गाड़ी की सीट के पास आए तो देखा कि रुपए से भरा बैग नहीं था. घटना के बाद स्कूल संचालक गौतम सिंह ने सिकंदरा थाना (Sikandra Police Station) पहुंचकर घटना की जानकारी दी. हालांकि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की यह करतूत कैद हो गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो दो युवकों को लखीसराय रोड की ओर काला रंग का बैग लेकर भागते देखा गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



''बैग में स्कूल के कुछ जरूरी कागजात, लैपटॉप, चार्जर सहित कई सामान था. दो-तीन महीने का पेमेंट 22 लाख रुपए उनके बैग में था. इसी बीच घटना की जानकारी चेक पोस्ट में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गई. तत्काल पुलिस कर्मियों ने हमें थाना जाने की सलाह दी. थाना जाकर हमने घटना की जानकारी दी.''- गौतम कुमार, स्कूल संचालक

''देवधर के स्कूल संचालक गौतम कुमार स्कूल की फीस कलेक्शन का पैसा लेकर जमुई के रास्ते पटना जा रहे थे. जमुई जिले के अंतर्गत सिकंदरा चौक पर किसी ने गाड़ी रोककर कहा कि आपके गाड़ी का मोबिल चू रहा है. गाड़ी में गौतम सहित तीन लोग थे. तीनों अपनी गाड़ी से उतरकर पीछे की तरफ देखने के लिए गए, तभी किसी ने रुपए से भरा बैग निकाल लिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस को कुछ मुख्य सुराग भी हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है.''- डॉ. राकेश कुमार, डीएसपी, जमुई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.