जमुईः कोरोना वायरस नामक बीमारी से बचाव को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार सभी सावधानी बरत रही है. इसे लेकर सरकारी पदाधिकारियों को लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसे लेकर वार्ड में वरीय पदाधिकारी की देखरेख में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. लेकिन लोग जब इस नंबर पर फोन करते हैं तो यह नंबर गलत बताता है.
9 अंकों का नंबर जारी
लोगों ने बताया कि विभाग ने जो नंबर 85442 1425 जारी किया है वह मात्र 9 अंकों का है. जबकि किसी भी मोबाइल फोन का नंबर 10 अंको का होता है. विभाग के गलत नंबर जारी करने से शहरवासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. गलत नंबर जारी करने को लेकर वरीय पदाधिकारी को जानकारी भी दी गई लेकिन अब तक इस नंबर को बदला नहीं गया है.
बनाया गया आइसोलेशन वार्ड
बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग में सतर्कता बढ़ा दी गई है. सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. वहीं, इसके लिए किए जा रहे प्रचार में लोगों को मास्क पहनकर कहीं भी जाने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन फिर भी विभाग की ओर से इतनी बड़ी लापवाही देखने को मिल रही है.