ETV Bharat / state

गया: फिर सड़क पर उतरे लखीबाग के लोग, लंबित दाखिल खारिज और लगान रसीद काटने की मांग

गया में वर्षों से लंबित दाखिल खारिज और लगान की रसीद ना काटे जाने के विरोध में लखीबाग मोहल्ले के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. लखीबाग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकाले गये इस जुलूस के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना भी दिया गया.

torch procession in gaya
torch procession in gaya
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:46 PM IST

गया: जिले के मानपुर प्रखंड स्थित लखीबाग मोहल्ले के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. वर्षो से लंबित दाखिल खारिज और लगान की रसीद ना काटे जाने को लेकर यह जुलूस निकाला गया.

निकाला गया मशाल जुलूस
यह मशाल जुलूस लखीबाग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकाला गया. जो लखीबाग मोहल्ला के राजकीय गौरी कन्या मध्य विद्यालय से लेकर सिक्स लेन पुल तक पहुंचा. इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मशाल जुलूस में शामिल लखीबाग मोहल्ला निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि तत्काल जिलाधिकारी द्वारा दुर्भावना से ग्रसित लखीबाग मोहल्ला के हजारों घरों का दाखिल खारिज व लगान के रसीद को काटने पर रोक लगा दिया गया. जिस कारण वर्षों से इस मोहल्ले के घरों का ना तो दाखिल खारिज हो पा रहा है और ना ही लगान की रसीद काटी जा रही है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा- हमें उम्मीद है ज्यूडिशियरी लालू को इंसाफ देगी

अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
मजबूर होकर लखीबाग मोहल्ले के लोग आंदोलन करने को विवश हैं. साथ ही उन लोगों ने इसे लेकर 22 जनवरी से गया-नवादा मुख्य सड़क मार्ग के सिक्स लेन पुल के समीप अनिश्चितकालीन धरना करने की चेतावनी भी दी है.

गया: जिले के मानपुर प्रखंड स्थित लखीबाग मोहल्ले के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. वर्षो से लंबित दाखिल खारिज और लगान की रसीद ना काटे जाने को लेकर यह जुलूस निकाला गया.

निकाला गया मशाल जुलूस
यह मशाल जुलूस लखीबाग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निकाला गया. जो लखीबाग मोहल्ला के राजकीय गौरी कन्या मध्य विद्यालय से लेकर सिक्स लेन पुल तक पहुंचा. इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मशाल जुलूस में शामिल लखीबाग मोहल्ला निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि तत्काल जिलाधिकारी द्वारा दुर्भावना से ग्रसित लखीबाग मोहल्ला के हजारों घरों का दाखिल खारिज व लगान के रसीद को काटने पर रोक लगा दिया गया. जिस कारण वर्षों से इस मोहल्ले के घरों का ना तो दाखिल खारिज हो पा रहा है और ना ही लगान की रसीद काटी जा रही है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कहा- हमें उम्मीद है ज्यूडिशियरी लालू को इंसाफ देगी

अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
मजबूर होकर लखीबाग मोहल्ले के लोग आंदोलन करने को विवश हैं. साथ ही उन लोगों ने इसे लेकर 22 जनवरी से गया-नवादा मुख्य सड़क मार्ग के सिक्स लेन पुल के समीप अनिश्चितकालीन धरना करने की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.