गया: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है. नक्सलियों के दल ने धावा बोलते हुए सड़क निर्माण में लगी एक पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलूआ ग्राम पंचायत का है.
क्या है मामला
बताया गया है कि 20 की संख्या में आये नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. दरअसल भलुआ से बड़की चापी तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. जहां नक्सलियों ने पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
रंगदारी के लिए घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेवी यानी रंगदारी टैक्स की मांग को लेकर अंजाम दिया गया है. बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में जो भी विकास के काम होते हैं. उसमें नक्सली लेवी की वसूली करते हैं और निर्माण एजेंसी द्वारा आनाकानी किए जाने पर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बल घटनास्थल पर पहुंची है और छानबीन में जुट गई है. कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र में ही सड़क निर्माण में लगी चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था और आज तक उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.