गया : बिहार के गया में नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने का मामला सामने आया है. नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में पुल निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार और मुंशी को चेताया गया है. वहीं, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी धमकी दी गई है. कहा गया है, यदि काम जारी रखा तो अंजाम भुगतना होगा. नक्सलियों की मंशा लेवी वसूलने से जुड़ी है. यह मामला गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: 'काम बंद करो नहीं तो..' 12 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने मांगी फिरौती
गया में नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर : जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाजपा माओवादी के नाम से एक पोस्टर भलुहार गांव के समीप निर्माणरत पुल की दीवार पर चिपकाया गया है. नक्सलियों के पोस्टर में कई तरह की चेतावनी लिखी गई है. नक्सली पोस्टर से इलाके में दहशत का भी माहौल है. वहीं, पुल निर्माण में काम में लगे लोगों में भी दहशत व्याप्त हो गया है.
लेवी की मांग को लेकर चिपकाया पोस्टर : जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह पोस्टर लेवी की मांग को लेकर चिपकाया है. पोस्टर में लिखा है, कि जो व्यक्ति निर्माण को लेकर मजदूर या राज मिस्त्री या अन्य कारीगर का कार्य करेगा, उसे अंजाम भुगतना होगा. ठेकेदार और मुंशी को साफ तौर पर चेताया गया है. इधर, इस तरह का पोस्टर मिलने से इलाके में दहशत है. इधर, सूचना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस के पदाधिकारी का मानना है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है. मामले की छानबीन की जा रही है.
छिटपुर तौर पर आए दिन मिलते हैं इस तरह के पोस्टर : गौरतलब हो कि गया जिले के नक्सली इलाके में आए दिन इस तरह के नक्सली पोस्टर छिटपुट तौर पर मिलते रहते हैं. हालांकि, पुलिस का दावा रहता है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत होती है. विगत महीने भी इस तरह का नक्सली पोस्टर मिला था. वैसे बांके बाजार में नक्सली पोस्टर मिलने के बाद पुलिस यह छानबीन करने में जुटी है, कि यह नक्सलियों की करतूत है या असामाजिक तत्वों का हथकंडा. पुलिस इसे लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.