मोतिहारी : जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रविवार को कोरोना के 40 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में रविवार को कोरोना के 40 संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी के 16, तुरकौलिया के पांच, हरसिद्धि के तीन, चकिया, चिरैया, कोटवा, पताही, बंजरिया व केसरिया के दो -दो तथा आदापुर, पहाड़पुर, कल्याणपुर व पीपराकोठी के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र से आये यात्रियों की RTPCR जांच के आदेश वापस, मोतिहारी स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे यात्री
बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज
जिला में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार को कोविड के 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि नए मिले मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. साथ हीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : मोतिहारी : अगलगी में 11 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
एक्टिव मरीजों की संख्या 217 तक पहुंची
जिले में 40 नए मरीजों के मिलने के साथ हीं संक्रमितों का आंकड़ा 8506 हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 217 हो गई है. जबकि 8252 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जिले में नौ संक्रमित मरीज को आइसोलेशन सेंटर और 202 संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 6 मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है.