मोतिहारी: जिला प्रशासन ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत तीन प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का चेक सौंपा. डीडीसी सह प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में प्रवासी मजदूरों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपया का चेक दिया. डीएम ने सदर प्रखंड के मधुबनीघाट के रहने वाले मृत प्रवासी मजदूर झुन्नू कुमार सिंह की पत्नी ज्योति देवी को चेक सौंपा. मृतक झुन्नू सिंह पश्चिम बंगाल में रेजा मजदूर का काम करते थे. विगत सितंबर महीने में बंगाल में ही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें: जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- विपक्ष को लूटतंत्र पर है भरोसा
सड़क दुर्घटनाओं में हुई है मौत
वहीं, कल्याणपुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव के रहने वाले मृत प्रवासी मजदूर धर्मेंद्र कुमार की विधवा सोमी देवी को चेक सौंपा गया. मृतक धर्मेंद्र कुमार उत्तरप्रदेश को औरैया में राजमिस्त्री के हेल्फर का काम करते थे. लॉकडाउन पीरियड में मई 2020 में ओरैया में हीं सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके अलावा तेतरिया प्रखंड के सिरौली गांव के रहने वाले मृत प्रवासी मजदूर हरेंद्र सहनी की पत्नी सीता देवी के हाथों में चेक सौंपा गया. मृतक हरेंद्र सहनी पंजाब में मछली बेचने का काम करता था और पंजाब में ही नवंबर 2019 में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई.
श्रम विभाग के कई अधिकारी थे मौजूद
रामगढ़वा प्रखंड के जैतापुर डैनिया टोला के रहने वाले मृत प्रवासी मजदूर सगीर मियां उर्फ सगीर अंसारी की विधवा सहीदन खातून को पूर्व में ही एक लाख के अनुग्रह राशि का चेक सौंपा जा चुका है. राधाकृष्णन भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक राकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जूली कुमारी, राम प्यारे लाल, शंभूनाथ गुप्ता समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.