मोतिहारी: चुनावी रैली को संबोधित करने मोतिहारी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बालाकोट में मारे गए आतंकियों को लेकर कहा कि जब आतंकी मारे गए, तब राहुल बाबा एंड कंपनी में मातम पसर गया.
अमित शाह ने कहा कि यूपीए शासन काल में आतंकी, जब जवान हेमराज के सिर को काटकर ले गए थे. तब मौनी बाबा मनमोहन सिंह और राहुल बाबा एंड कंपनी चुप थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने पुलवामा टेटर अटैक का बदला लेते हुए बालाकोट में आतंकियों को मारा तो दो जगह मातम पसर गया. पहला पाकिस्तान में तो दूसरा राहुल बाबा एंड कंपनी में. ये दोनों अपनी छाती पीट रहे थे.
'राहुल-लालू गठबंधन दे जवाब'
अमित शाह ने मंच से सवाल करते हुए कहा कि राहुल बाबा और लालू यादव के गठबंधन वाले बताएंगे कि बालाकोट में मारे गए आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई थे क्या? अमित शाह ने सैम पित्रोदा पर भी निशाना साधा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी 56 ईंच की छाती वाले मर्द हैं. वो वोट बैंक की खातिर समझौता नहीं कर सकते. महागठबंधन को आतंकियों से ईलू-ईलू करना है, तो वो करें. हमारी सरकार आतंकियों की गोली का जवाब गोला से देगी.