मोतिहारी: वंदे भारत योजना के तहत नेपाल में फंसे भारतीय लोगों को स्वदेश वापस लाने की प्रकिया मंगलवार से शुरु हो गई है. पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल के इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट से 250 भारतीय लोगों ने अपने देश में सड़क मार्ग से प्रवेश किया है, जिनका चेकपोस्ट पर ही थर्मल स्क्रिनिंग किया गया. स्वदेश आए लोगों के लिए सीमा पर हीं जिला प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई.
'250 लोगों की हुई स्वदेश वापसी'
इस मौके पर इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने सीमा में प्रवेश कर रहे देशवासियों का स्वागत किया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नेपाल में भारतीय दूतावास के पहल पर लॉकडाउन के कारण नेपाल में फंसे लोगों की स्वदेश वापसी हो रही है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत योजनायोजना के तहत भारतीय कंसोलेट जनरल ने 250 लोगों की आने की सूची दी थी.
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था. इस कारण भारत के विभिन्न राज्यों के हजारों कामगार और पर्यटक नेपाल में फंस गए, जिन भारतीयों की वंदे भारत योजना के तहत लगभग दो महीने बाद वापसी की राह आसान हुई है.