दरभंगा: बिहार विधान परिषद चुनाव के तहत दरभंगा स्नातक और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया. स्नातक सीट के एनडीए के प्रत्याशी और निवर्तमान विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने लहेरियासराय समाहरणालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
विकास के प्रति समर्पित
डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों से मिल रहे रुझान से पता चल रहा है कि वे इस बार भी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि वे मतदाताओं की उम्मीदों पर हर बार खरे उतरे हैं और विकास के प्रति समर्पित हैं.
जिले में 240 मतदान केंद्र
बता दें विधान परिषद की दरभंगा शिक्षक और स्नातक सीट पर चारों जिलों में कुल 240 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन पर कुल एक लाख 2 हजार 4 मतदाता थे. स्नातक सीट पर कुल 16 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि शिक्षक सीट पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.