दरभंगा : कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन में डाक विभाग लोगों को बड़ी राहत दे रहा है. डाक कर्मी 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' के माध्यम से सुदूर गांव तक जाकर लोगों को किसी भी बैंक के खाते के पैसे का भुगतान कर रहे हैं. केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा के केवटी ब्लॉक के दरिमा गांव के 102 साल के एक बुजुर्ग अमीरी यादव और 95 साल की उनकी पत्नी को घर जाकर वृद्धावस्था पेंशन देते डाक कर्मी अभिषेक सिंह का एक वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. इसके बाद यहां के डाक कर्मियों में बेहद उत्साह है.
आधार के माध्यम से की जा सकती है निकासी
डाक कर्मी बलराम कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों को बैंक आने में काफी कठिनाई हो रही है. खास कर सुदूर ग्रामीण इलाके के लोग बैंक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. डाक विभाग ने इसी समस्या का समाधान करते हुए पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत एक वैन में डाक और बैंकिंग की सभी सेवाएं लेकर डाक विभाग गांव-गांव पहुंच रहा है. आपका खाता चाहे डाकघर में हो या किसी बैंक में हर तरह के खाताधारक को आधार के माध्यम से एक बार में 10 हजार रुपये तक की निकासी कराई जा सकती है.
डाक कर्मी अभिषेक सिंह का वीडियो ट्वीट
केवटी क्षेत्र के पोस्टल असिस्टेंट मनोज कुमार ने कहा कि केंद्रीय संचार और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने डाक कर्मी अभिषेक सिंह का वीडियो ट्वीट कर कर्मियों का उत्साह बढ़ाया है. इससे वे सभी बेहद खुश हैं. उनकी इस हौसला अफजाई का सकारात्मक प्रभाव कर्मियों के काम पर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया.
-
.@IndiaPostOffice दरभंगा के डाक कर्मी श्री अभिषेक सिंह ने दरिमा गाँव में 102 वर्ष के श्री अमीरी यादव को वृद्धावस्था पेन्शन का भुगतान किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंडिया पोस्ट के कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा इस कठिन परिस्थिति में जनता को सुविधा दे रही है। pic.twitter.com/4YGQc5tbim
">.@IndiaPostOffice दरभंगा के डाक कर्मी श्री अभिषेक सिंह ने दरिमा गाँव में 102 वर्ष के श्री अमीरी यादव को वृद्धावस्था पेन्शन का भुगतान किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 4, 2020
इंडिया पोस्ट के कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा इस कठिन परिस्थिति में जनता को सुविधा दे रही है। pic.twitter.com/4YGQc5tbim.@IndiaPostOffice दरभंगा के डाक कर्मी श्री अभिषेक सिंह ने दरिमा गाँव में 102 वर्ष के श्री अमीरी यादव को वृद्धावस्था पेन्शन का भुगतान किया।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 4, 2020
इंडिया पोस्ट के कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा इस कठिन परिस्थिति में जनता को सुविधा दे रही है। pic.twitter.com/4YGQc5tbim
'नरेंद्र मोदी जी और डाक विभाग के हैं आभारी'
ग्रामीण अमीरी यादव के भतीजे जंग बहादुर यादव ने कहा कि डाक विभाग ने उनके चाचा और चाची को वृद्धावस्था पेंशन की राशि का भुगतान कर बहुत नेक काम किया है. गांव के 15-20 अन्य बुजुर्गों को भी उनके घर जाकर पैसे का भुगतान किया गया है. इससे बुजुर्गों को लॉकडाउन में परेशानी से निजात मिली है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और डाक विभाग के आभारी हैं.