बक्सरः बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) के बाद तस्कर पड़ोसी राज्य से शराब लाने का काम कर रहे हैं. बिहार में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लेकिन पुलिस कार्रवाई के बदले ट्रक चालक से वसूली का काम कर रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्पाद विभाग के जवानों के द्वारा ट्रक चालक से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंः Dog Cruelty Case: कुत्ते को बाइक से घसीटने के मामले में सिविल लाइन थाने में FIR, बोले SSP- आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके में वसूलीः मामला बिहार-यूपी बॉर्डर इलाके की है. बक्सर के राजपुर थाना अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बना देवल पुल पर तैनात उत्पाद विभाग के जवान का वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रक चालक को रोक रोककर वसूली किया जा रहा है. इस कारण पीछे चलने वाले वाहन को भी परेशानी होती है. इसी दौरान एक वाहन सवार लोगों ने इसकी वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद विभागीय अधिकारियो में हड़कम्प मचा हुआ है.
बिना जांच वाहन को पासः बता दें कि बिहार को यूपी से जोड़ने वाले राजपुर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी पर बना देवलपुल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के समीप कर्मनाशा नदी पर बना कर्मनाशा सेतु, नगर थाना क्षेत्र के गंगा नदी पर बना वीरकुंवर सिंह सेतु व ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गंगा नदी पर बना नैनीजोर सेतु पर उत्पाद विभाग का स्थायी चेकपोस्ट बनाया गया है. ताकि यूपी से कोई भी शराब तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार में प्रवेश न कर सके. लेकिन जिनके कंधे पर शराब की तस्करी को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है, वही वसूली कर वाहनों का बिना जांच पास देते हैं.
"वाहन चालकों से पैसा की वसूली करने वाले जवानों की पहचान हो गई है. वीडियो में दिख रहे तमाम जवानों को कल कार्यालय में बुलाया गया है. स्पष्टीकरण मांगने के बाद संतोषप्रद जवाब नही देंगे तो बर्खास्त किया जाएगा." - देवेन्द्र प्रसाद, एसपी, उत्पाद विभाग
2 माह पहले वसूली के दौरान हुआ था हादसाः गौरतलब है कि 2 महीने पहले नगर थाना क्षेत्र के वीरकुंवर सिंह सेतु पर हादसा हो गया था. जवानों ने वसूली करने के दौरान एक मिनी ट्रक के चालक को चलती वाहन से हाथ पकड़ कर नीचे खींच लिया था. इससे वाहन अनियंत्रित हो गया था. जिसके बाद मवेशियो की दवा लदी मिनी ट्रक पुल से नीचे गिर गया था. एसपी आवास से 50 मीटर की दूरी पर हुए इस हादसे में अब तक किसी पुलिसकर्मियों पर करवाई नहीं हुई.