बक्सर: इटाढ़ी में मिले युवती के अधजले शव मामले में नया मोड़ सामने आया है. युवती के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. बक्सर पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद शव को श्मशान घाट से मोर्चरी रूम में वापस लाया गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि युवती के शव की शिनाख्त के लिए लगातार लोगों को बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए बॉडी को 24 घंटे और रखने का निर्णय लिया गया है. उपेंद्र नाथ ने कहा कि साधारण तौर पर 72 घंटो में बॉडी को डिस्पोजल कर देना चाहिए. लेकिन, लगातार पहचानकर्ता आ रहे हैं, इसलिए शव को रोक दिया गया है.
3 दिसंबर की है घटना
बता दें कि 3 दिसंबर को बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में एक अधजली महिला का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस की जांच चल रही है. बता दें कि ये घटना हैदराबाद जैसी ही घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- बक्सर: डॉक्टर ने SP को सौंपी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दुष्कर्म की पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद