औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के अंबा थाना की पुलिस ने एक महंगी कार में भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर शक्ति सिंह फेसर थाना क्षेत्र के करंजा गांव का रहने वाला है. वह झारखंड के हरिहरगंज बाजार से शराब की खेप लेकर रफीगंज जा रहा था.
ये भी पढ़ें: बेतिया: पुलिस की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार
पुलिस को वाहन जांच करता देख भागने के क्रम में पकड़ा गया तस्कर
गौरतलब है कि एरका चेकपोस्ट के पास पुलिस को वाहन जांच करता देख अपने वाहन की दिशा मोड़कर उत्तर कोयल के रास्ते भागने लगा था. भागने के क्रम में वह बेलाई गांव के समीप नहर पुल से टकरा गया और उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद उसका पीछा कर रही, पुलिस ने उससे पूछताछ की और जब उसके कार की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसमें से देसी-विदेशी शराब बरामद किया है.
खेप लेकर एनएच 139 से अंबा होते हुए गुजरने की सूचना मिली थी
अंबा थानाध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि उक्त तस्कर द्वारा झारखंड की ओर से शराब की खेप लेकर एनएच 139 से अंबा होते हुए गुजरने की सूचना मिली थी. एरका पोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बरामद कार व शराब को थाने लाया गया है. तस्कर को बिहार राज्य संपोषित उत्पाद अधिनियम के तहत रिमांड के लिए कोर्ट भेजा जाएगा.