औरंगाबाद: गुरुवार को सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन औरंगाबाद स्टेशन पहुंची. उसके बाद प्रशासन ने लोगों को बस से रफीगंज भेज दिया. लेकिन बस खराब हो जाने के कारण अजय अपने परिवार के साथ पैदल घर जाने के लिए निकल पड़े. इस दौरान अजय की रास्ते में तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
अजय अपने परिवार के साथ पैदल जा रहे थे. लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि पहले युवक की कोरोना संक्रमण की जांच करायी जाए. तभी दाह संस्कार किया जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. इस दौरान रफीगंज अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास अधिकारी रितेश कुमार सिंह, रफीगंज थाना अध्यक्ष राजीव रंजन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.अरविंद कुमार मौजूद रहे.