भोजपुर: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह महाराणा प्रताप की स्मृति समारोह को लेकर बिहार की यात्रा पर हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. शनिवार को जेडीयू नेता कोइलवर पहुंचे. जहां, उन्होंने लोगों से महाराणा प्रताप की स्मृति समारोह में 20 जनवरी को पटना स्थित मिलर स्कूल मैदान में शामिल होने का अनुरोध किया.
बता दें कि संजय सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए वह पूरे बिहार के दौरे पर हैं. इसी दौरान शनिवार को अपने दौरे में 28 वां जिला भोजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोलबंद नहीं होने के कारण उनका समाज पिछड़ रहा है. राजनीति में अच्छी पकड़ होने के बावजूद हम पिछड़े हुए हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए. संजय सिंह ने कहा कि हम महाराणा प्रताप के वंशज हैं और अपने उसूलों से समझौता किए बिना हक की लड़ाई लड़ेंगें.
आयोजन को लेकर लोगों में उल्लास
ईटीवी भारत से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाया जायेगा. पटना स्थित मिलर स्कूल का आयोजन स्थल छोटा पड़ जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर लोगों में काफी उल्लास है. इस मौके पर जडीयू प्रवक्ता ने सरकार की तारीफों के पुल भी बांधे. संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने जनता के लिए बहुत सारे काम किए हैं.
हर गांव में पहुंची बिजली
जेडीयू नेता ने आरजेडी के शासन काल पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलती थी वहीं, नीतीश राज में लड़कियां साइकिल से स्कूल जाती है. जेडीयू नेता ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में स्कूल, सड़क, बिजली, पानी की सुविधा लोगों को मिल रही है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 2015 में कहा था बिजली नहीं तो वोट नहीं. जेडीयू नेता ने दावा करते हुए कहा कि उससे पहले ही बिहार के हर गांव में बिजली पहुंच गई है.