भोजपुर: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इसके रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया है. इससे गरीब और मजदूर के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए जिले में कोइलवर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव के दलित बस्ती में घर-घर जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार इस दौरान कोइलवर थाना क्षेत्र के 150 परिवारों को घर-घर जाकर राहत सामग्री बांट रहे हैं. इसमें चावल, आटा, दाल, सरसो तेल, नमक, मशाला, सब्जी और साबुन शामिल है. पुलिस की तरफ से इस मदद को क्षेत्र के लोग सराहनीय कदम बता रहे हैं.
'लॉक डाउन पालन करने का आग्रह कर रहे हैं'
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि लॉक डाउन समय में गरीब और असहाय लोगों के लिए पीड़ा का समय है. लोग भूखा न रहे इसके लिए हम लोगों ने ये पहल किया है. इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए हम लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन पालन करने का आग्रह भी कर रहे हैं.