भोजपुरः जिले में छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत कोइलवर के मुख्य पार्षद विनोद कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फिकार अली प्यामी ने नगर पंचायत क्षेत्र के बारह छठ घाटों का निरीक्षण किया.
नगर अध्यक्ष ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
कोइलवर के सोन नदी में कोइलवर नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों और भोजपुर और पटना जिला क्षेत्र के कई इलाकों से लोग छठ करने आते है. जिसको लेकर सोन नदी घाट पर काफी भीड़ हो जाती है. स्थानीय लोगों की माने तो सोन नदी में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर कई जगहों पर काफी गढ्ढा हो गया है. जिससे अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में प्रशासन को घाटों को चिन्हित कर अति संवेदनशील या खतरनाक घाट घोषित किया जाना चाहिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही घाटों पर सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ और स्थानीय तैराकों को तैनात किया जाना चाहिए.
सभी घाटों पर होगी प्रकाश की व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सभी छठ घाट पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी. साथ ही घाट पर कंट्रोल रूम, बैरिकेटिंग, चेंजिंग रूम, और प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. वहीं गोरया घाट के समीप कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से सभी घाटों की निगरानी की जाएगी. इस मौके पर पार्षद प्रभात कुमार, प्रतिनिधि रमेश राम, प्रेम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.