भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय कंपनी टेडेक्स विक्रमशिला देश की कई बड़ी शख्सियतों को एक मंच पर लाने का काम कर रहा है. 22 सितंबर को भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है.
देश के नामचीन लोग एक मंच पर
टेडेक्स विक्रमशिला के मेगा इवेंट में 22 तारीख को भागलपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में देश के नामचीन लोग एक मंच से भागलपुर की जनता से अपना अनुभव बांटते नजर आएंगे. इवेंट में भागलपुर के कई नामचीन लोग शामिल होंगे, जिनका आज के समय में पूरे देश में नाम है. देश के ख्यातिप्राप्त लोग इवेंट में अपनी जिंदगी में हुए तजुर्बे और सफलता के तरीकों को भागलपुर के लोगों के साथ बाटेंगे.
युवा साइंटिस्ट भी होंगे कार्यक्रम का हिस्सा
इवेंट की जानकारी आयोजकों की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी गई है. बताया जा रहा है कि इवेंट में अपने काम करने के तरीके को लेकर लोगों के बीच में अपनी अलग पहचान बना चुके विकास वैभव डीआईजी भागलपुर, देश के युवा साइंटिस्ट गोपाल जी, साथ ही सोशल एंटरप्रेन्योर रंजन मिस्त्री भी कार्यक्रम में लोगों से अपने अनुभव साझा करते नजर आएंगे.
कार्यक्रम का समय
कार्यक्रम 22 तारीख को 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. भागलपुर के टीएनबी कॉलेज के पास स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. आयोजनकर्ताओं के अनुसार यह एक बहुत बड़ा मंच होगा और बिल्कुल नए तरह का अनुभव भागलपुर के लोगों को मिलेगा. जिसमें देश में अलग-अलग क्षेत्रों में सफल लोगों के प्रेरणादायक अनुभव और सफलता के मूल मंत्र को भागलपुर के लोगों के साथ साझा किया जाएगा.