ETV Bharat / state

भागलपुर: तीन अधिकारियों का तबादला, स्वपना जी मेश्राम बनीं नवगछिया की नई SP - Former so nidhi rani

स्वपना जी मेश्राम को नवगछिया का एसपी बनाया गया है. गुरुवार को तीन अधिकारियों का तबादला किया गया.

Jduffu
Djjfएनसीसी
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:19 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): गुरुवार को पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर स्वपना जी मेश्राम को नवगछिया का एसपी बनाया गया है.

बांका में दे चुकी हैं सेवा

स्वपना जी मेश्रा पहले पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना में पोस्टेड थीं. इसके अलावा दो अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके पूर्व स्वपना जी मेश्राम बांका जिले में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

Nddnd
तीन अधिकारियों का तबादला

छुट्टी पर हैं पूर्व एसपी

नवगछिया में पूर्व एसपी निधि रानी कार्यरत थी. उन्होंने मातृत्व छुट्टी ली है. गृह मंत्रालय से उनकी जगह स्वपना जी मेश्राम को नवगछिया में नया एसपी बनाया गया.

भागलपुर (नवगछिया): गुरुवार को पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है. 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर स्वपना जी मेश्राम को नवगछिया का एसपी बनाया गया है.

बांका में दे चुकी हैं सेवा

स्वपना जी मेश्रा पहले पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना में पोस्टेड थीं. इसके अलावा दो अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. इसके पूर्व स्वपना जी मेश्राम बांका जिले में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

Nddnd
तीन अधिकारियों का तबादला

छुट्टी पर हैं पूर्व एसपी

नवगछिया में पूर्व एसपी निधि रानी कार्यरत थी. उन्होंने मातृत्व छुट्टी ली है. गृह मंत्रालय से उनकी जगह स्वपना जी मेश्राम को नवगछिया में नया एसपी बनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.