बेगूसराय: शहर में सीएए-एनपीआर और एनआरसी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है. शहर के नवाब चौक पर आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
3 दिनों से जारी है धरना
शहर के बीचों-बीच स्थित नवाब चौक पर पिछले 3 दिनों से सीएए और एनपीआर के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. लोगों का कहना है कि यह एक काला कानून है, जिसे वापस नहीं लिए जाने तक धरना जारी रहेगा. साथ ही इस धरने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर जारी धरना-प्रदर्शन को समर्थन करना भी है.
पहली बार हुआ ऐसा धरना
बता दें कि बेगूसराय में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नवाब चौक पर महिला-पुरुष और बच्चों की ओर से अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया है. अब देखना है कि इस धरने का परिणाम क्या सामने आता है.
यह भी देखें- NRC पर बोले पप्पू यादव- सरकार घोल रही नफरत का जहर, हम देंगे मोहब्बत का पैगाम