ETV Bharat / state

Begusarai Murder Case: बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में एक गिरफ्तार, दुश्मनी में हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:54 PM IST

Begusarai news बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी में लगी हुई थी. इसी छापेमारी के दौरान एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई. वहीं एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी
बेगूसराय में गोलीबारी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड मामले मे पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. बीते सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. वहीं मृत व्यवसायी के पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने कंचन पासवान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया (Police Arrested Accused In Begusarai) है. इसके साथ ही एसपी के आदेश पर एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तारी: दरअसल, यह घटना बीते सोमवार के दोपहर की है. जहां जिले के एक स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मृतक के पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस की टीम गठित की गई और छापेमारी करते हुए एक आरोपी कंचन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. मृतक के पिता के बयान में यही बताया गया है कि एक व्यक्ति दुकान पर आया था और कुछ देर बात करने के बाद बेटे को गोली मार दी. इस दौरान दो अन्य लोग बाहर मोटर साइकिल पर बैठकर इंतजार कर रहे थे.

पिस्तौल से मारकर की गई हत्या: पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल युवक हनी पासवान की पहचान कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी थी. डीएसपी के अनुसार हनी पासवान और व्यवसायी के बीच मारपीट की एक घटना घटी थी. इसी मामले में दुकान पर आकर कुछ देर मेरे बेटे से बातचीत की उसी में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. जिसके बाद अपराधी युवक ने पिस्तौल निकालकर मेरे बेटे को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

आरोपी पर पहले से मामले दर्ज: मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार कंचन पासवान पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है. उन्होंने बताया कि यह आरोपी पहले भी कई दफा जेल जा चुका है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर कई स्वर्ण व्यवसायी आक्रोशित दिख रहे हैं.

"स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तार कंचन पासवान पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. यह आरोपी पहले भी कई बार जेल में गया है. फिलहाल पुलिस तकनीकी अनुसंधान करने के बाद ही बता पाएगी कि आखिर इस व्यवसायी की हत्या क्यों की गई. इसी के साथ बचे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है".- निशित प्रिया , डीएसपी मुख्यालय


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड मामले मे पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. बीते सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. वहीं मृत व्यवसायी के पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने कंचन पासवान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया (Police Arrested Accused In Begusarai) है. इसके साथ ही एसपी के आदेश पर एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तारी: दरअसल, यह घटना बीते सोमवार के दोपहर की है. जहां जिले के एक स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मृतक के पिता के फर्द बयान के आधार पर पुलिस की टीम गठित की गई और छापेमारी करते हुए एक आरोपी कंचन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. मृतक के पिता के बयान में यही बताया गया है कि एक व्यक्ति दुकान पर आया था और कुछ देर बात करने के बाद बेटे को गोली मार दी. इस दौरान दो अन्य लोग बाहर मोटर साइकिल पर बैठकर इंतजार कर रहे थे.

पिस्तौल से मारकर की गई हत्या: पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल युवक हनी पासवान की पहचान कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में जुटी थी. डीएसपी के अनुसार हनी पासवान और व्यवसायी के बीच मारपीट की एक घटना घटी थी. इसी मामले में दुकान पर आकर कुछ देर मेरे बेटे से बातचीत की उसी में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. जिसके बाद अपराधी युवक ने पिस्तौल निकालकर मेरे बेटे को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है.

आरोपी पर पहले से मामले दर्ज: मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार कंचन पासवान पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है. उन्होंने बताया कि यह आरोपी पहले भी कई दफा जेल जा चुका है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं इस घटना को लेकर कई स्वर्ण व्यवसायी आक्रोशित दिख रहे हैं.

"स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में गिरफ्तार कंचन पासवान पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. यह आरोपी पहले भी कई बार जेल में गया है. फिलहाल पुलिस तकनीकी अनुसंधान करने के बाद ही बता पाएगी कि आखिर इस व्यवसायी की हत्या क्यों की गई. इसी के साथ बचे हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है".- निशित प्रिया , डीएसपी मुख्यालय


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.