बेगूसरायः जिले में छेड़खानी के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और बेगूसराय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा आक्रोशित लोगों ने जमकर (Protest In Begusarai) प्रदर्शन किया. तेघड़ा बरौनी पथ को जाम कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र में गावं के ही दो युवक रंजन कुमार एवं विकी कुमार गलत नीयत से घुस गए थे. एक लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. लड़की के चीखने चिल्लाने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः नालंदा में दबंगों ने किशोर को उठाकर पुल से नीचे फेंका, मासूम की हालत नाजुक
आरोपी बेखौफ घूम रहेः लोगों ने कहा कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध फुलवरिया थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था लेकिन पुलिस के द्वारा उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी बेखौफ गांव में ही घूम रहे हैं. साथ ही साथ पीड़ित के परिजनों को व गवाह को जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं. साथ ही मारपीट भी की जा रही है. इस घटना की शिकायत जब स्थानीय प्रशासन से की गई तो उन्होंने आवेदन लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
एसपी से न्याय की गुहारः थक हारकर पीड़ित पक्ष बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गए. जब इसकी जानकारी मिली तो आरोपियों ने एक बार फिर से दबंगई दिखानी शुरू कर दी. इसी को लेकर लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोश में पीड़ित पक्ष व उनके समर्थकों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया. पुलिस की कार्रवाई की बात पर लोग शांत हुए.
'' कुछ दिन पूर्व दोनों ही पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. प्रथम पक्ष के द्वारा छेड़खानी का मामला भी दर्ज कर लिया गया है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. बाद में दोनों ने आवेदन दिया था, जिसकी जांच कर कारवाई की जाएगी.'' -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय