ETV Bharat / state

Ambedkar Statue Damaged: बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बेगूसराय में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया. हालात सामान्य बनाए रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला पश्चिम की है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान
बेगूसराय में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 5:26 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शरारती तत्वों के द्वारा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके की नजाकत को समझते हुए बलिया के डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में मनाई गई बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती.. जलाए गए 4000 दीप


बेगूसराय में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान: बताया जाता है कि सोमवार की रात डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला पश्चिम मे शरारती तत्वों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने राजुपुर कटारमल पथ को जाम कर दोषियों के खिलाफ अभिलंब कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की: ग्रामीणों ने बताया की संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात. बदमाशों ने मूर्ति गिराने का काम किया है. सूचना पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय डंडारी के थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम जारी रहेगा.

"कुछ शरारती तत्वों के द्वारा मूर्ति को तोड़कर गिराने का काम किया. ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि मूर्ति को पुनः स्थापित की जाएगी. जो भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."-विनय कुमार राय, डीएसपी, बलिया

"सुबह सूचना मिली की शरारती तत्वों के द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा को गिरा दिया गया है. घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. इस पूरे मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी." - मिथिलेश झा, थाना प्रभारी, डंडारी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शरारती तत्वों के द्वारा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके की नजाकत को समझते हुए बलिया के डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में मनाई गई बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती.. जलाए गए 4000 दीप


बेगूसराय में अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान: बताया जाता है कि सोमवार की रात डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला पश्चिम मे शरारती तत्वों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना के बाद बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने राजुपुर कटारमल पथ को जाम कर दोषियों के खिलाफ अभिलंब कार्रवाई की मांग की.

ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की: ग्रामीणों ने बताया की संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात. बदमाशों ने मूर्ति गिराने का काम किया है. सूचना पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय डंडारी के थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम जारी रहेगा.

"कुछ शरारती तत्वों के द्वारा मूर्ति को तोड़कर गिराने का काम किया. ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि मूर्ति को पुनः स्थापित की जाएगी. जो भी दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी."-विनय कुमार राय, डीएसपी, बलिया

"सुबह सूचना मिली की शरारती तत्वों के द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा को गिरा दिया गया है. घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. इस पूरे मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी." - मिथिलेश झा, थाना प्रभारी, डंडारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.