बांका: बिहार के बांका (Banka) जिला में शनिवार को वज्रपात (Lightning) की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. दोनों घटना चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के लुरीटांड़ और जमुनी गांव में घटी.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद
लुरीटांड़ गांव के दीपक कुमार, उसकी भाभी रेखा देवी और एक रिश्तेदार मुनमा देवी गांव के बाहर खेत में गईं थीं. बारिश होने लगी तो सभी खेत के बगल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गए. कुछ देर बाद जब बारिश थमी तो सभी घर लौटने लगे. इसी दौरान एक मैदान के सामने पहुंचते ही वज्रपात हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही 18 साल के दीपक कुमार और 30 साल की रेखा देवी की मौत हो गई. मुनमा देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. दीपक की मां की मौत हाल ही में हुई थी. दीपक की मौत से उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया.
उसी वक्त लुरीटांड़ गांव से तीन किलोमीटर दूर जमुनी गांव में भी वज्रपात हुआ, जिससे खेत में काम कर रहीं पार्वती देवी, थालो देवी और रूपा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. तीनों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. डॉ ममता कुमारी ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया गया है. अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने कहा, 'जल्द ही दोनों मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.'
बता दें कि वज्रपात से घर के बाहर खुले में मौजूद लोगों को अधिक खतरा होता है. वज्रपात की संभावना होने पर कुछ सावधानी बरतना जीवन रक्षक साबित हो सकता है. सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लेना चाहिए. यह इस बात का संकेत है कि आसपास बिजली गिरने वाली है. ऐसा होने पर जहां हैं, वहीं रहना चाहिए. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे- लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लेना चाहिए.
वज्रपात की संभावना हो तो बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहना चाहिए. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहना चाहिए. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होना चाहिए. घर से बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- महिला को जिस विषैले सांप ने काटा उसे साथ लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, मच गई अफरातफरी