बांका: बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है. हालांकि चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत में फिलहाल वैसी गर्मी नजर नहीं आ रही है जैसी हाल में हुए लोकसभा चुनाव के मौके पर देखी गई थी. जबकि यह क्षेत्र जदयू सांसद का कर्मक्षेत्र है. बेलहर विधानसभा उपचुनाव में खड़े प्रत्याशी वर्तमान सांसद के अनुज है. इसलिए पार्टी नेता इस सीट को खोना नहीं चाहते. इसके लिए हर जाति वर्ग के नेता बेलहर विधानसभा में जनसम्पर्क करा रहे हैं.
जदयू सांसद ललन सिंह और विधान परिषद संजय सिंह बेलहर विधानसभा उपचुनाव में खड़े जदयू प्रत्याशी लालधारी यादव के समर्थन में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान करने बांका पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ललन सिंह प्रेस वार्ता कर कहा कि इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं. इनके टक्कर में कोई प्रत्याशी नहीं है. राजद सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है.
लोगों से वोट देने की अपील
जनसम्पर्क के दौरान सांसद ने झिंगाझाल, कदरसा,नीलकोठी और ग्राम फतेहपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से जदयू के पक्ष वोट डालने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरे कृष्ण पांडेय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनीष शर्मा, कद्दावर नेता अनिल मंडल, भाजपा नेता चंद्र मोहन पांडेय, अरविंद पांडेय सहित कई पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.