बांकाः जिले के बौसी मधुसूदन मंदिर में ब्रज की तर्ज पर दो दिवसीय होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसका आनन्द लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. होली के एक दिन पहले महात्मा भोली बाबा आश्रम के पीछे होलिका दहन के अवसर पर बड़ी संख्या में पंडा समाज के साथ अन्य भक्तों ने हिस्सा लिया.
आकर्षक ढंग से मनाई गई होली
होली के दिन भक्त और भगवान की होली आकर्षक ढंग से मनाई गई. इस अवसर पर मंदिर और फग्दोल को सतरंगी एंव आकर्षक लाइट से सजाया गया था. शाम को मंदिर के गर्भगृह से भगवान मधुसूदन को होली खेलने के लिए स्थानीय पंडा समाज ने गोद मे बिठाकर फग्दोल तक लाया.
हजारों लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में करीब 5 घंटे तक होली के गीत और भजन पर भक्तजन झूमते रहे. इसके बाद भगवान को फिर से मंदिर में विराजमान कर दिया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान मधुसूदन पर गुलाल की बरसात की. कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए. यहां ब्रज की तर्ज पर होली का विहंगम दृश्य देखने खुद पुलिस कप्तान अरविंद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी भी उपस्थित रहे.