ETV Bharat / state

बांका: DM और SP ने तीन विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के साथ की बैठक

जिले में विधानसभी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद तैयारियों में तेजी कर दी गई है. वहीं जिले में इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष के आयु के मतदाता और काेराेना संक्रमित मतदाताओं को आयोग ने डाक मत की सुविधा दी है. इसके साथ ही पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया है.

dm and sp held meeting with sector officers
चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:18 PM IST

बांका: जिले में डीएम ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष के आयु के मतदाता और काेराेना संक्रमित मतदाताओं को आयोग ने डाक मत की सुविधा दी है. प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम को देना है. इसके साथ ही मतदान केन्द्र के इर्द-गिर्द अवस्थित भवन में निवास करने वाले व्यक्तियों का नाम और नंबर एकत्रित करना है.


बैठक का आयोजन
समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त अध्यक्षता में अमरपुर, कटोरिया और धाेरैया विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. इस दाैरान डीएम और एसपी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे उनके दायित्व का पाठ पढ़ाया. डीएम सुहर्ष भगत ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें से कहा कि चुनाव की घाेषणा हाेने के साथ ही सभी अधिकारी चुनाव आयोग के कर्मी हाे चुके है. चुनाव से संबंधित जाे भी दायित्व चुनाव को साैंपी जा रही है, उसे शत प्रतिशत व समय से पूरा करना है.


मतदान केंद्रों का पहले करना है आंकलन
डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर मानचित्रण, रूट चार्ट, मतदान केन्द्र पर पहुंचने में लगने वाले समय का आकलन, मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधाओं में पानी, शेड, रैम्प, बिजली, शौचालय मतदान भवन की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर जानकारी प्राप्त करना है. इसके अलावे भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में ईएलसी क्लब, फ्युचर वोटर क्लब, पीडब्लूडी मतदाता, स्वीप और बीएलओ के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करना है.


दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की देनी है जानकारी
चुनाव के दिन किए जाने वाले कार्य से भी अवगत कराते हुए कहा गया कि मतदान दलों को ईवीएम के संबंध में यदि कोई दुविधा हो तो, उसे दूर करना, नियंत्रण कक्ष को मतदान केन्द्र के संबंध में रिपोर्ट देना है. मोक पोल के संचालन और स्थिति की जानकारी कन्ट्रोल रूम को मतदान प्रारंभ होने के पूर्व दिया जाना है. मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट उपस्थित न होने पर, उन्हें ट्रेक करना और इसकी जानकारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और नियंत्रण कक्ष को देना है.


चार सेक्टर पर एक पुलिस अधिकारी को किया गया टैग
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता अधिकारियों को बताया कि चार सेक्टर पर एक पुलिस पदाधिकारी को टैग किया जा रहा है. इसके साथ ही थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर की जबावदेही होगी कि मुख्य रूप से भेद्यता और सुरक्षा पर गहनता से जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अपने बूथ के साथ-साथ क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे और भेद्यता की पहचान करेंगे. इस बैठक में एसडीएम मनाेज कुमार चाैधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहें.

बांका: जिले में डीएम ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 वर्ष के आयु के मतदाता और काेराेना संक्रमित मतदाताओं को आयोग ने डाक मत की सुविधा दी है. प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम को देना है. इसके साथ ही मतदान केन्द्र के इर्द-गिर्द अवस्थित भवन में निवास करने वाले व्यक्तियों का नाम और नंबर एकत्रित करना है.


बैठक का आयोजन
समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त अध्यक्षता में अमरपुर, कटोरिया और धाेरैया विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. इस दाैरान डीएम और एसपी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे उनके दायित्व का पाठ पढ़ाया. डीएम सुहर्ष भगत ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें से कहा कि चुनाव की घाेषणा हाेने के साथ ही सभी अधिकारी चुनाव आयोग के कर्मी हाे चुके है. चुनाव से संबंधित जाे भी दायित्व चुनाव को साैंपी जा रही है, उसे शत प्रतिशत व समय से पूरा करना है.


मतदान केंद्रों का पहले करना है आंकलन
डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर मानचित्रण, रूट चार्ट, मतदान केन्द्र पर पहुंचने में लगने वाले समय का आकलन, मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधाओं में पानी, शेड, रैम्प, बिजली, शौचालय मतदान भवन की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर जानकारी प्राप्त करना है. इसके अलावे भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में ईएलसी क्लब, फ्युचर वोटर क्लब, पीडब्लूडी मतदाता, स्वीप और बीएलओ के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करना है.


दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की देनी है जानकारी
चुनाव के दिन किए जाने वाले कार्य से भी अवगत कराते हुए कहा गया कि मतदान दलों को ईवीएम के संबंध में यदि कोई दुविधा हो तो, उसे दूर करना, नियंत्रण कक्ष को मतदान केन्द्र के संबंध में रिपोर्ट देना है. मोक पोल के संचालन और स्थिति की जानकारी कन्ट्रोल रूम को मतदान प्रारंभ होने के पूर्व दिया जाना है. मतदान केन्द्रों पर पोलिंग एजेंट उपस्थित न होने पर, उन्हें ट्रेक करना और इसकी जानकारी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी और नियंत्रण कक्ष को देना है.


चार सेक्टर पर एक पुलिस अधिकारी को किया गया टैग
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता अधिकारियों को बताया कि चार सेक्टर पर एक पुलिस पदाधिकारी को टैग किया जा रहा है. इसके साथ ही थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर की जबावदेही होगी कि मुख्य रूप से भेद्यता और सुरक्षा पर गहनता से जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अपने बूथ के साथ-साथ क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे और भेद्यता की पहचान करेंगे. इस बैठक में एसडीएम मनाेज कुमार चाैधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.