बांका: जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर नगरडीह मोड़ और डोमोडीह गांव के बीच सड़क पर दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. ऑटो पर सवार लोग खगड़िया जिला के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों ऑटो को जब्त कर लिया है.
हादसे में 8 लोग घायल
बताया जा रहा कि खगड़िया जिला अंतर्गत रघुनाथपुर गांव की विनीता देवी, मिलटू राय, तनुजा कुमारी, शिवम कुमार, मीरा देवी, बबिता देवी, आदर्श कुमार, सोनू कुमार एक ही ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे. सभी लोग अमरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक श्राद्ध कर्म में भाग लेने जा रहे थे, जहां नगरडीह मोड़ और डोमोडीह गांव के बीच दो ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. घायलों को अमरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, घायलों में कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: गंगा पर भावुक हुईं उमा, बोलीं- उम्मीद है बचा लेंगे पीएम मोदी
स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी फुल्लीडुमर और अमरपुर पुलिस को दी. मौके पर फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस दोनों ऑटो को जब्त कर थाना ले आई है. थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि दोनों ऑटो का चलाक घटना के बाद फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.