ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स को मिली जीत, दबंग दिल्ली को हराया - बंगाल वॉरियर्स

प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन नौ के 30वें मुकाबले में यू मुंबा ने हरियाण स्टीलर्स को कड़े मुकाबले में हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स कांटे के मुकाबले में एक अंक से हार गई. वहीं, पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.

पटना पाइरेट्स
पटना पाइरेट्स
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 32वें मैच में पटना पाइरेट्स ने आज बड़ा उलटफेर किया और टूर्नांमेंट में अजय चल रही दबंग दिल्ली को मात दी. कड़े मुकाबले में पटना पाइरेटस ने दबंग दिल्ली को 37:33 से हराया. वहीं, 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को यू मुंबा के खिलाफ एक प्वाइंट से हार मिली है. यह हरियाणा की लगातार तीसरी हार है. मुकाबला बेहद रोचक रहा और आखिरी रेड में इसका परिणाम निकला. मुंबा ने जीत के रास्ते पर वापसी कर ली है. मैच अंत तक बैलेंस रहा, लेकिन आखिरी रेड में हरियाणा की टीम रणनीति के हिसाब से गलती कर बैठी और मुंबा ने इसका फायद उठाया.

छह मिनट में ऑल आउट हुई हरियाणा स्टीलर्स
यू मुंबा ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा. मुंबा ने छठे मिनट में ही हरियाणा को ऑल आउट कर छह प्वाइंट्स की बढ़त ली. ऑल आउट होने के बावजूद हरियाणा ने मुंबा को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी और शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर हरियाणा केवल दो प्वाइंट से पीछे थी. पहले हाफ में दोनों टीमों के पास रेड और डिफेंस में लगभग बराबर प्वाइंट थे, लेकिन ऑल आउट से मिले दो अतिरिक्त प्वाइंट से मुंबा के पास बढ़त थी.

रेड में हरियाणा के लिए मीतू और मुंबा के लिए गुमान सिंह ने चार-चार प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस में मुंबा के लिए सुरेंदर सिंह तो वहीं हरियाणा के लिए मोहित नांदल ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स लिए.

दूसरे हाफ में हरियाणा ने दिखाय दम

दूसरे हाफ में भी मुंबा का ही जोर देखने को मिला और उन्होंने छठे मिनट में ही हरियाणा को दूसरी बार ऑल आउट करते हुए आठ प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली. दोबारा ऑल आउट होने के बाद हरियाणा ने फिर से जज्बा दिखाया और सात मिनट बाद ही मुंबा को ऑल आउट करते हुए पहली बार मैच में बढ़त हासिल की. इस बढ़त के बाद हरियाणा ने खेल में वापसी की कोशिश की, लेकिन मुंबा ने भी उनकी बढ़त अधिक नहीं होने दी. मुंबा ने लगातार प्रयास करते हुए एक प्वाइंट की बढ़त आखिरी मिनट में ली और इसी की बदौलत मैच अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें- FIFA U-17 Womens World Cup: जर्मनी की कोच फ्रेडरिक क्रोम्प कोविड की चपेट में आईं

31वें मैच में पुनेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को हराया
कांतीरवा स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से हराया.

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 32वें मैच में पटना पाइरेट्स ने आज बड़ा उलटफेर किया और टूर्नांमेंट में अजय चल रही दबंग दिल्ली को मात दी. कड़े मुकाबले में पटना पाइरेटस ने दबंग दिल्ली को 37:33 से हराया. वहीं, 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को यू मुंबा के खिलाफ एक प्वाइंट से हार मिली है. यह हरियाणा की लगातार तीसरी हार है. मुकाबला बेहद रोचक रहा और आखिरी रेड में इसका परिणाम निकला. मुंबा ने जीत के रास्ते पर वापसी कर ली है. मैच अंत तक बैलेंस रहा, लेकिन आखिरी रेड में हरियाणा की टीम रणनीति के हिसाब से गलती कर बैठी और मुंबा ने इसका फायद उठाया.

छह मिनट में ऑल आउट हुई हरियाणा स्टीलर्स
यू मुंबा ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा. मुंबा ने छठे मिनट में ही हरियाणा को ऑल आउट कर छह प्वाइंट्स की बढ़त ली. ऑल आउट होने के बावजूद हरियाणा ने मुंबा को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी और शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर हरियाणा केवल दो प्वाइंट से पीछे थी. पहले हाफ में दोनों टीमों के पास रेड और डिफेंस में लगभग बराबर प्वाइंट थे, लेकिन ऑल आउट से मिले दो अतिरिक्त प्वाइंट से मुंबा के पास बढ़त थी.

रेड में हरियाणा के लिए मीतू और मुंबा के लिए गुमान सिंह ने चार-चार प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस में मुंबा के लिए सुरेंदर सिंह तो वहीं हरियाणा के लिए मोहित नांदल ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स लिए.

दूसरे हाफ में हरियाणा ने दिखाय दम

दूसरे हाफ में भी मुंबा का ही जोर देखने को मिला और उन्होंने छठे मिनट में ही हरियाणा को दूसरी बार ऑल आउट करते हुए आठ प्वाइंट्स की बढ़त हासिल कर ली. दोबारा ऑल आउट होने के बाद हरियाणा ने फिर से जज्बा दिखाया और सात मिनट बाद ही मुंबा को ऑल आउट करते हुए पहली बार मैच में बढ़त हासिल की. इस बढ़त के बाद हरियाणा ने खेल में वापसी की कोशिश की, लेकिन मुंबा ने भी उनकी बढ़त अधिक नहीं होने दी. मुंबा ने लगातार प्रयास करते हुए एक प्वाइंट की बढ़त आखिरी मिनट में ली और इसी की बदौलत मैच अपने नाम किया.

इसे भी पढ़ें- FIFA U-17 Womens World Cup: जर्मनी की कोच फ्रेडरिक क्रोम्प कोविड की चपेट में आईं

31वें मैच में पुनेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को हराया
कांतीरवा स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से हराया.

Last Updated : Oct 22, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.