ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सत्र का फाइनल 25 फरवरी को होगा - खेल समाचार

पीकेएल का फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा. आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Pro kabaddi league  PKL 2021-22  Sports News  PKL-8 Season  पीकेएल आठवां सत्र  प्रो कबड्डी लीग  खेल समाचार  आयुक्त अनुपम गोस्वामी
Pro kabaddi league 2021-22
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 7:25 PM IST

बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन आठ का फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ के लिए क्रमश: 21 और 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह जानकारी मशाल स्पोर्ट्स के आयोजकों ने बुधवार को दी.

शीर्ष छह टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें टेबल टॉपर्स 'पटना पाइरेट्स' नॉकआउट के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम है. आयोजकों की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया, शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल में चल रही लीग बायो-बबल में रहकर आयोजित की जाएगी. सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने और सौ से अधिक मैचों के पूरा होने के बाद, पीकेएल आठ लीग का सफल समापन करने जा रहा है.

उन्होंने कहा, हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम हैं. यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और संपर्क खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें: 'एशेज हार के बाद विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही टीम'

प्रो कबड्डी के मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

प्लेऑफ का शेड्यूल पूरा:

21 फरवरी, 2022 (सोमवार)

एलिमिनेटर 1 : तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम छठे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच शाम 7:30 बजे.

एलिमिनेटर 2 : चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम पांचवीं रैंकिंग वाली टीम का मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा.

23 फरवरी 2022 (बुधवार)

सेमी-फाइनल 1 : प्रथम क्रम की टीम (पटना पाइरेट्स) बनाम एलिमिनेटर विजेता एक का खेल शाम 7:30 बजे से होगा.

सेमी-फाइनल 2 : दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर के विजेता दो का खेल रात 8:30 बजे से.

25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)

फाइनल : सेमीफाइनल एक के विजेता बनाम सेमीफाइनल दो के विजेता का खेल रात 8.30 बजे से आयोजित होगा.

बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन आठ का फाइनल 25 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ के लिए क्रमश: 21 और 23 फरवरी को खेला जाएगा. यह जानकारी मशाल स्पोर्ट्स के आयोजकों ने बुधवार को दी.

शीर्ष छह टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें टेबल टॉपर्स 'पटना पाइरेट्स' नॉकआउट के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम है. आयोजकों की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया, शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरू व्हाइटफील्ड होटल में चल रही लीग बायो-बबल में रहकर आयोजित की जाएगी. सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने और सौ से अधिक मैचों के पूरा होने के बाद, पीकेएल आठ लीग का सफल समापन करने जा रहा है.

उन्होंने कहा, हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम हैं. यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और संपर्क खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें: 'एशेज हार के बाद विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही टीम'

प्रो कबड्डी के मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

प्लेऑफ का शेड्यूल पूरा:

21 फरवरी, 2022 (सोमवार)

एलिमिनेटर 1 : तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम छठे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच शाम 7:30 बजे.

एलिमिनेटर 2 : चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम पांचवीं रैंकिंग वाली टीम का मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा.

23 फरवरी 2022 (बुधवार)

सेमी-फाइनल 1 : प्रथम क्रम की टीम (पटना पाइरेट्स) बनाम एलिमिनेटर विजेता एक का खेल शाम 7:30 बजे से होगा.

सेमी-फाइनल 2 : दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर के विजेता दो का खेल रात 8:30 बजे से.

25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)

फाइनल : सेमीफाइनल एक के विजेता बनाम सेमीफाइनल दो के विजेता का खेल रात 8.30 बजे से आयोजित होगा.

Last Updated : Feb 16, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.