कैनबेरा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया के जरिए दिवाली के मौके पर अपने भारतीय फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा - मेरे सभी भारतीय दोस्तों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं.
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ की भारत में काफी फैन फॉलोइंग है. ये पहली बार नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दो साल पहले 18 अक्टूबर को दिवाली थी तब भी उन्होंने लिखा था- भारत में मेरे दोस्तों और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Ban : पहले टी-20 में मंडराए संकट के बादल, प्रदूषण के कारण हो सकती है दिक्कत
एक इंटरव्यू में स्मिथ ने बताया था कि उनको भारत दौरे पर जाना बेहद पसंद है और वो भारत को घर से दूर एक घर मानते हैं. वे आखिरी बार भारत आईपीएल सीजन 12 के लिए आए थे. उससे पहले वे 2017 में आए थे. उन्होंने मीडिया से कहा,"मैं भारत से प्यार करता हूं और यहां मैं लंबे समय तक रह सकता हूं."