मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम में कोरोना के मामले आने के बाद कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट चरण के मैचों को स्थगित करने की घोषणा की. बीसीसीआई ने कहा कि सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुणे में होने वाले नॉकआउट मैचों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.
बीसीसीआई ने लीग चरण में 20 स्थानों पर 93 मैचों का आयोजन किया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि बोर्ड स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा और स्थिति में सुधार होने पर इसे फिर से कराने पर विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: केपटाउन में खेलेंगे कोहली, इन-इन खिलाड़ियों को लेकर दिया ये बयान
आठ टीमों, मुंबई, महाराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बंगाल ने कूच बिहार ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वॉलीफाई किया था. उन्हें मंगलवार से पुणे में अपने चार दिवसीय नॉकआउट मैच (झारखंड बनाम छत्तीसगढ़, राजस्थान बनाम मुंबई, महाराष्ट्र बनाम विदर्भ और बंगाल बनाम हरियाणा) खेलने थे.